समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

यूपी पुलिस की वेबसाइट हैक कर 15 लाख का चालान डिलीट कर दिया, क्राइम ब्रान्च ने पकड़ा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में साइबर ठग ई-चालान की वेबसाइट हैक कर सरकारों को लाखों का चुना लगा रहे थे. लोग इनके पास अपना चालान भरवाने आते थे और उनको ये लालच देकर ई-चालान पोर्टल को हैक करके चालान का मूल्य कम कर देते थे. एसओजी ने साइबर सेल और मझोला थाने की टीम के साथ मिलकर घोखाघड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह का नेटवर्क यूपी और उत्तराखंड के 53 जिलों में फैला हुआ है.

पुलिस ने दो शातिर हैकर शाने आलम और जावेद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस ने इन लोगो से बड़ी मात्रा में नकली मोहर और अन्य सामान भी बरामद किया है, पुलिस के अनुसार ये गैंग अब तक 15 लाख रुपये की हैकिंग करके राजस्व को नुकसान पहुंचा चुका है.

IMG 20210427 WA0064 01

लगाया 15 लाख का चूना

दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़े शहरों में वाहनों का अब ई चालान किया जा रहा है , जिससे कि पूरी प्रकिर्या सरकारी साइट पर अपलोड हो जाती है, लेकिन साईबर ठगों ने इनका भी तोड़ निकालते हुए प्रदेश सरकार को लगभग 15 लाख रुपए का चूना लगा दिया है. इस गिरोह में कई सरकारी कर्मचारियों के भी शामिल होने की संभावना है.

IMG 20220728 WA0089

पुलिस के अनुसार अभी 3 आरोपी फरार हैं और जो राजस्व नुकसान का आंकड़ा इनके द्वारा बताया जा रहा है, वह ज्यादा हो सकता है. एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि मैनाठेर में शाने आलम एक कंप्यूटर की दुकान चलाता था. वह इसी में बैठकर कंप्यूटर पर ई-चालान जमा करने का काम करने लगा. इसलिए ई-चालान की पूरी प्रक्रिया से वाकिफ हो गया था.

IMG 20220828 WA0028

बाकी के साथियों की तलाश जारी

लेकिन बात ई-चालान की प्रक्रिया तक ही सीमित नहीं रही, वो हैकिंग पर भी अपना हाथ साफ करने लगा. देखते ही देखते उसने सिस्टम को हैक करके ई-चालान की वेबसाइट पर हेर फेर करना शुरू कर दिया. आरोपीयों ने अब तक 15 लाख की धोखाघड़ी कर चुके है. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और इनके बाकी के साथियों की तलाश जारी है. इस गैंग से मुरादाबाद के भी कुछ लोग और जुड़े हुए हैं, बाकी आरोपियों को ट्रेस कर रहे हैं.

IMG 20211012 WA0017JPCS3 01IMG 20220928 WA00441 840x760 1Picsart 22 09 15 06 54 45 312IMG 20220915 WA0001IMG 20220331 WA0074