बहू रिवाबा की हार देखना चाहते रविंद्र जडेजा के पिता, कांग्रेस को जितवाने की अपील का वीडियो किया जारी
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान थम गया है। इस चरण में एक दिसंबर को वोटिंग होनी है। गुजरात चुनाव के हाईप्रोफाइल सीटों में एक जामनगर नॉर्थ भी है। क्योंकि यहां से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा सोलंकी चुनावी मैदान में है। रिवाबा को भाजपा ने टिकट दिया है। पति जडेजा रिवाबा को जीताने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं। लेकिन उनके परिवार के अन्य सदस्य रिवाबा के खिलाफ है। ऐसे में रिवाबा सोलंकी के लिए जामनगर नॉर्थ की जंग की राह आसान नहीं है।
दरअसल क्रिकेटर रवींद्र सिंह जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुजरात की जामनगर उत्तर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं। अनिरुद्ध सिंह जडेजा की यह अपील सभी के लिए हैरान करने वाली है क्योंकि क्रिकेटर की पत्नी रिवाबा जडेजा उसी सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं।
जडेजा के पिता कांग्रेस उम्मीदवार के मांगते दिखे वोट
वीडियो में, अनिरुद्ध सिंह जडेजा अपील करते हैं, मैं अनिरुद्ध सिंह जडेजा कांग्रेस उम्मीदवार बिपेंद्र सिंह जडेजा को वोट देने की अपील कर रहा हूं। वह मेरे छोटे भाई की तरह हैं। मैं विशेष रूप से राजपूत मतदाताओं से भूपेंद्र सिंह को वोट देने की अपील करता हूं। क्रिकेटर रवींद्र सिंह जडेजा जामनगर शहर में अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और वह जामनगर और देवभूमि द्वारका जिले में भी भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं।
गुजरात में रविंद्र जडेजा के पिता ने अपनी भाजपा प्रत्याशी बहू के खिलाफ फिल्डिंग टाइट कर दी है!
उन्होंने लोगों से कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने की अपील की है। pic.twitter.com/4VyAiYnKwI
— Indian Youth Congress (@IYC) November 29, 2022
जडेजा की बहन नयनाबा लड़ना चाहती थी चुनाव
मालूम हो कि इसी सीट पर रवींद्र सिंह जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा चुनाव लड़ने की इच्छुक थीं और वह कांग्रेस पैनल की सूची में थीं। लेकिन जब बीजेपी ने रिवाबा जडेजा के नाम की घोषणा की, कांग्रेस ने नयनाबा को हटा दिया और बिपेंद्र सिंह को नामित किया। नयनाबा आक्रामक तरीके से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रही हैं और अपनी भाभी पर हमले करने से भी नहीं हिचक रही हैं।
रिवाबा पर लगा है चुनाव में बच्चों के इस्तेमाल का आरोप
कांग्रेस की उत्तर जामनगर सीट से स्टार प्रचारक नयनाबा ने अपनी भाभी रिवाबा जडेजा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह चुनाव प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रही हैं। वह सहानुभूति जुटाने के लिए बच्चों से चुनाव प्रचार करवा रही हैं। बच्चों का इस्तेमाल करना बाल श्रम के अंतर्गत आता है इसलिए कांग्रेस के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुनाव आयोग से रिवाबा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।
ननद ने रिवाबा की जाति पर भी उठाए सवाल
रिवाबा जडेजा की ननंद नयनाबा ने उन पर निशाना साधते हुए उनकी जाति पर भी सवाल खड़े किए। नयनाबा ने यह दावा किया कि रिवाबा के नामांकन फॉर्म पर उनका नाम रीवा सिंह हरदेव सिंह सोलंकी लिखा है। इसमें ब्रैकेट में रविंद्र जडेजा का नाम लिखा है। नयनाबा ने दावा किया कि वह रविंद्र जडेजा का सरनेम सिर्फ दिखावे के लिए इस्तेमाल कर रही हैं। शादी के 6 साल बाद भी उन्होंने अपना सरनेम तक नहीं बदला है।
ननद नयनाबा के बाद ससुर अनिरुद्ध सिंह जडेजा भी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि जामनगर उत्तरी सीट की जनता किसे अपना विधायक चुनती है।