समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

बहू रिवाबा की हार देखना चाहते रविंद्र जडेजा के पिता, कांग्रेस को जितवाने की अपील का वीडियो किया जारी

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान थम गया है। इस चरण में एक दिसंबर को वोटिंग होनी है। गुजरात चुनाव के हाईप्रोफाइल सीटों में एक जामनगर नॉर्थ भी है। क्योंकि यहां से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा सोलंकी चुनावी मैदान में है। रिवाबा को भाजपा ने टिकट दिया है। पति जडेजा रिवाबा को जीताने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं। लेकिन उनके परिवार के अन्य सदस्य रिवाबा के खिलाफ है। ऐसे में रिवाबा सोलंकी के लिए जामनगर नॉर्थ की जंग की राह आसान नहीं है।

दरअसल क्रिकेटर रवींद्र सिंह जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुजरात की जामनगर उत्तर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं। अनिरुद्ध सिंह जडेजा की यह अपील सभी के लिए हैरान करने वाली है क्योंकि क्रिकेटर की पत्नी रिवाबा जडेजा उसी सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं।

IMG 20220723 WA0098

जडेजा के पिता कांग्रेस उम्मीदवार के मांगते दिखे वोट

वीडियो में, अनिरुद्ध सिंह जडेजा अपील करते हैं, मैं अनिरुद्ध सिंह जडेजा कांग्रेस उम्मीदवार बिपेंद्र सिंह जडेजा को वोट देने की अपील कर रहा हूं। वह मेरे छोटे भाई की तरह हैं। मैं विशेष रूप से राजपूत मतदाताओं से भूपेंद्र सिंह को वोट देने की अपील करता हूं। क्रिकेटर रवींद्र सिंह जडेजा जामनगर शहर में अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और वह जामनगर और देवभूमि द्वारका जिले में भी भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं।

IMG 20220728 WA0089

जडेजा की बहन नयनाबा लड़ना चाहती थी चुनाव

मालूम हो कि इसी सीट पर रवींद्र सिंह जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा चुनाव लड़ने की इच्छुक थीं और वह कांग्रेस पैनल की सूची में थीं। लेकिन जब बीजेपी ने रिवाबा जडेजा के नाम की घोषणा की, कांग्रेस ने नयनाबा को हटा दिया और बिपेंद्र सिंह को नामित किया। नयनाबा आक्रामक तरीके से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रही हैं और अपनी भाभी पर हमले करने से भी नहीं हिचक रही हैं।

JPCS3 01

रिवाबा पर लगा है चुनाव में बच्चों के इस्तेमाल का आरोप

कांग्रेस की उत्तर जामनगर सीट से स्टार प्रचारक नयनाबा ने अपनी भाभी रिवाबा जडेजा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह चुनाव प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रही हैं। वह सहानुभूति जुटाने के लिए बच्चों से चुनाव प्रचार करवा रही हैं। बच्चों का इस्तेमाल करना बाल श्रम के अंतर्गत आता है इसलिए कांग्रेस के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुनाव आयोग से रिवाबा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।

IMG 20211012 WA0017

ननद ने रिवाबा की जाति पर भी उठाए सवाल

रिवाबा जडेजा की ननंद नयनाबा ने उन पर निशाना साधते हुए उनकी जाति पर भी सवाल खड़े किए। नयनाबा ने यह दावा किया कि रिवाबा के नामांकन फॉर्म पर उनका नाम रीवा सिंह हरदेव सिंह सोलंकी लिखा है। इसमें ब्रैकेट में रविंद्र जडेजा का नाम लिखा है। नयनाबा ने दावा किया कि वह रविंद्र जडेजा का सरनेम सिर्फ दिखावे के लिए इस्तेमाल कर रही हैं। शादी के 6 साल बाद भी उन्होंने अपना सरनेम तक नहीं बदला है।

ननद नयनाबा के बाद ससुर अनिरुद्ध सिंह जडेजा भी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि जामनगर उत्तरी सीट की जनता किसे अपना विधायक चुनती है।

1 840x760 1Banner 03 01IMG 20221017 WA0000 01IMG 20221115 WA0005 01IMG 20221117 WA0070 01Post 183