मध्य प्रदेश से बिजली के बिल की वसूली का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां बिजली का बिल ना भरने पर बिजली कंपनी लोगों के घर से टीवी, फ्रिज जैसी निजी चीजें उठाकर ले जा रही है। अमूमन देखा जाता है कि जब कोई उपभोक्ता समय पर बिजली के बिल का भुगतान नहीं करता तो उस पर पेनल्टी लगाई जाती है या फिर बिजली का कनेक्शन काट दिया जाता है। लेकिन एमपी में इलेक्ट्रिसिटी कंपनी ने ग्राहकों से बिल वसूलने के लिए जो अजबगजब तरीका अपनाया है, वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
बिजली कंपनी सामान से करेगी बिल की भरपाई
‘आजतक’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन का है। जहां एक बिजली कंपनी ने बिल वसूलने के लिए लोगों के घरों से उनका निजी सामान उठाना शुरू कर दिया। दावा किया गया कि बिजली कंपनी ने उज्जैन में 20 नवंबर को कुछ घरों से फ्रिज, टीवी, कूलर, हीटर और अन्य चीजें जब्त कर लीं। जब्त सामान को कुर्क किया जाएगा और उससे मिलने वाली राशि से बिल की भरपाई की जाएगी।
200 लोगों पर 1.70 करोड़ रुपये का बिल बकाया
इस इलेक्ट्रिसिटी कंपनी से जुड़े राजेश हारोड़ ने बताया कि यहां लोग साल भर से बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन जब बिल देने की बात आती है, तो उसे नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में कई लोगों पर करीब 40,000 से 90,000 रुपये से अधिक का बिल बकाया है। इसी को लेकर कंपनी ने लोगों के घरों से सामान जब्त करना शुरू कर दिया है।
जिन घरों से सामान जब्त किया गया है, वहां दो-तीन साल से बिजली का बिल जमा नहीं किया गया है। करीब 200 लोगों पर बिजली कंपनी का 1.70 करोड़ रुपये बकाया है। इन लोगों को कुर्की का नोटिस जारी किया गया था, जिनमें से 70 लोगों ने बिजली का बिल जमा कर दिया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…