समस्तीपुर: छेड़खानी से परेशान होकर बहन ने भाई को बुलाया, मनचलों ने भाई को पीटकर किया जख्मी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के धर्मपुर में मंगलवार देर शाम छेड़खानी से मना करने पर मनचलों ने एक छात्रा के भाई समेत दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। सदर अस्पताल में भर्ती युवक ने बताया कि धर्मपुर स्थित एक कोचिंग में उनकी बहन पढ़ती है। जहां कोचिंग के ही कुछ छात्र उसके साथ छेड़खानी करते थे। आज शाम वह छात्रों को समझाने गया था। लेकिन उन्होंने उस पर हमला कर दिया। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।