LKVD कॉलेज ताजपुर में नामांकन में गड़बड़ी के विरोध में छात्र संगठन ने दिया धरना
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- एलकेवीडी कॉलेज में नामांकन में गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर आप की छात्र शाखा छात्र युवा संघर्ष समिति ने शुक्रवार को धरना दिया। इसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष व कालेज छात्र संघ के उपाध्यक्ष मो. इश्तेयाक ने किया।
धरना में बिहार के संगठन प्रभारी सादिक रजा, प्रखंड सचिव मो. नदीम, सानू शेख, मो. महताब, ज़ाकिर शमीम, मो. अफ़ताब, फ़ैसल परवेज़, नसरूद्दीन आदि ने कालेज प्रबंधन पर छात्रों के नामांकन में विभिन्न छात्र नेताओं एवं बिचौलिए की मदद से गड़बड़ी एवं नाजायज उगाही करने व अनेकों छात्रों को नामांकन से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।
नेताओं ने कालेज में शैक्षणिक सुधार एवं समय पर पढ़ाई की भी मांग की। साथ ही मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। इस बाबत प्रिंसिपल डॉ पीआर कर्ण ने बताया कि गड़बड़ी का बेबुनियाद है। नामांकन विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में किया गया है। नामांकन में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।