अभी-अभी समस्तीपुर में दो गल्ला व्यवसायी से लूट, विरोध करने पर मारी गोली, दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने कि कई राउंड फायरिंग
समस्तीपुर : समस्तीपुर में इन दिनों बेलगाम अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। वहीं पुलिस इनके सामने खुद को बेबस और लाचार महसूस कर रही है। जिले के व्यवसायी इन अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट पर है। ताजा मामला मथुरापुर ओपी क्षेत्र के बूढ़ी गंडक पुल की है जहां दुकान बंद कर एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट दो गल्ला व्यव्सायी से बाइक सवार अपराधियो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं अपराधियों ने व्यवसायी से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। भागने के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी किया। घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
इधर घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी का बताना है कि संजय कुमार साह और विनय कुमार साह दोनों भाई बाजार समिति से दुकान बंद कर बाइक से गोला रोड स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो की संख्या में अपराधियों ने पहले उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और फिर रुपए से भरा थैला छीनने की कोशिश की। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
फायरिंग करते फरार हो गये अपराधी
आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा होता देख अपराधी दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग करते हुए मुख्य बाजार की तरफ फरार हो गए। आये दिन व्यवसायियों के साथ हो रही घटना को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश वयाप्त है, और इन अपराधियों के सामनें पुलिस बौनी नजर आ रही है।