फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट मामले का समस्तीपुर पुलिस ने किया खुलासा; लूट के रुपए व हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुए लूट मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट के एक लाख एक हजार रुपये नगद, एक देसी कट्टा, कारतूस, टैब, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद किया है।
इस संबंध में सदर डीएसपी शहवान हबीब फखरी का बताना है कि 15 नवंबर को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के घोरनगर में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1 लाख 76 हजार की लूट की गई थी। इस घटना के बाद एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।
टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान प्रियम कुमार उर्फ चमन , दीपक कुमार, रमेश कुमार, नीरज कुमार उर्फ मासूम झा के रूप में हुई है। वहीं पुलिस अब इन गिरफ्तार अपराधियों के अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है।