बिहार माध्यमिक बोर्ड में कंप्यूटर विषय को अनिवार्य रूप से जोड़ने के लिए नरहन में मानव श्रृंखला का आयोजन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समतीपुर जिला अंतर्गत विभूतिपुर प्रखंड के नरहन स्थित आपका बुक बैंक सह नि:शुल्क पाठशाला (सामाजिक संगठन) द्वारा बिहार माध्यमिक बोर्ड में कंप्यूटर विषय को अनिवार्य रूप से जोड़ने के लिए नरहन जे.पी.एन.एस हाई स्कूल के मुख्य मार्ग पर एक भव्य मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।
इस मानव श्रृंखला में नरहन के निजी शिक्षक संघ के द्वारा सहयोग किया गया। इस मुहिम का नेतृत्व पटना के विंग हेल्पर्स टीम के द्वारा पूरे बिहार में किया जा रहा है। पटना की टीम बिहार के सभी 38 ज़िलों 534 प्रखंडों का भ्रमण किया जिसमें आम लोगों, जन प्रतिनिधियों का समर्थन किया और लगभग 1 लाख आमजनता, जनप्रतिनिधियों का लिखित समर्थन प्राप्त हुआ।
आज बिहार के सभी जिलों में सभी सामाजिक संगठन के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाया जा रहा है। टीम आपका बुक बैंक से निःशुल्क पाठशाला सभी जनप्रतिनिधियों शिक्षकों अभिभावकों और नरहन के निजी शिक्षक संघ को आभार व्यक्त किया है।