शराब की मांग को लेकर नशेड़ी युवक खंभे पर चढ़ा, MP की पुलिस ने क्वार्टर देकर मनाया, देखें वीडियो
मध्य प्रदेश के गुना में एक आदमी ने गजब ड्रामा कर दिया. शख्स ने शराब पाने के लिए अनोखा स्टंट करने की ठानी. ऐसा स्टंट कि उसने अपनी जान ही खतरे में डाल दी. शराब के चक्कर में शख्स एक बिजली के खंभे पर चढ़ गया. खंभे पर चढ़ने के बाद मरने की धमकी देने लगा. इसके बाद पुलिस और वहां मौजूद लोगों ने उसे नीचे उतारा.
मामला गुना जिले के नानाखेड़ी इलाके का है. यहां एक आदमी नशे में बिजली के खंभे पर चढ़ गया और शराब की मांग करने लगा. सूचना मिलते ही कैंट पुलिस वहां पहुंची. पुलिस की टीम ने युवक को नीचे उतारने की काफी कोशिश की. लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार नहीं था. काफी देर प्रयास करने के बाद भी वो नीचे नहीं उतरा, तो पुलिस ने उसके लिए शराब की व्यवस्था की.
शराब की मांग को लेकर नशेड़ी युवक खंभे पर चढ़ा, पुलिस ने क्वार्टर देकर मनाया #Guna #Viralvideo #liqour #MadhyaPradesh #MPNews #AmarUjala #AmarUjalaNews #amarujalamp pic.twitter.com/rjoHxiszAJ
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) November 28, 2022
पुलिस ने शख्स की तरफ की बोतल उछाल कर फेंकी. शराब की बोतल देखते ही वो नीचे आ गया. शख्स ने खंभे से नीचे उतरकर शराब की बोतल ले ली. इसके बाद वहां कुछ लोगों ने उसे दबोच लिया. शराबी को सीढ़ी के सहारे नीचे उतार लिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक शख्स का नाम घासीलाल है. जब उससे पूछा गया कि वो खंभे पर क्यों चढ़ा तो उसने बताया,-“मुझे शराब की सख्त जरूरत थी. मैं नहीं चाहता था कि मेरी मौत का जिम्मेदार कोई बने. इसलिए मैं शराब की डिमांड कर रहा था. शराब की बोतल मिल गई, इसलिए किसी पर आरोप नहीं लगा.”
इधर इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. खंभे पर चढ़ने के बाद शख्स को धूम्रपान करते हुए भी देखा जा सकता है. पुलिस ने उसको नीचे उतारने के लिए काफी प्रयास किया. इस दौरान वहां काफी भीड़ भी इकठ्ठा हो गई थी.