समस्तीपुर :- एनसीसी स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत एनसीसी बीआरबी कॉलेज और 12 बिहार बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में काॅलेज परिसर में एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बीरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा किया गया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान महादान है। अपने थोड़े से खून से किसी जरूरतमंद की जान बच सकती है और इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं। बढ़ती बीमारियों और दुर्घटनाओं के दौर में किसी को भी कभी भी रक्त की जरूरत पड़ सकती है। अतः रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है जिससे अधिक से अधिक लोग रक्तदान के लिए प्रेरित हों।
इस कैंप में महाविद्यालय के कर्मियों, एनसीसी कैडेटों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान किया। रक्तदान के लिए इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से आवश्यक प्रबंध किया गया था। महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी डॉ. उल्लास टी, 12 बिहार बटालियन एनसीसी की तरफ से सूबेदार सी टी पाऊ और नायब सूबेदार मुकेश कुमार ने इस कैंप का सफलतापूर्वक संचालन किया। इस अवसर पर एस के हाईस्कूल के एएनओ अखिलेश कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…