समस्तीपुर में बीते शाम बस एवं पिकअप में हुई भीषण टक्कर, दोनों के चालक गंभीर रूप से जख्मी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के हाईवे पर बंगरा पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की शाम एक बस एवं पिकअप में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में दोनों के चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों जख्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए ताजपुर अस्पताल लाया गया। जहां से समस्तीपुर रेफर कर दिया गया।
जख्मी बस चालक वारिसनगर का संतोष कुमार कर्ण एवं पिकअप चालक चिकनौटा (वैशाली) का राजू कुमार बताया गया। घटना के वक्त बस मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर जा रही थी। वहीं पिकअप मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहा था। घटना की सूचना पर बंगरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच दोनों वाहन को जब्त कर लिया है। बस के सवारी को दूसरी बस से भेज दिया गया। बस में सवार यात्री सकुशल बताए। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई थी।