Samastipur

समस्तीपुर जिले का 51वां स्थापना दिवस समारोह मनाने की तैयारी शुरू, पशुपालन प्रतियोगिता समेत अन्य कई प्रतियोगिताएं होगी

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले का 51वां स्थापना दिवस समारोह मनाने की तैयारी शुरू हो गयी है। इस बार भी खेल, संगीत, क्विज, चित्रकला समेत कई प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा पशुपालन प्रतियोगिता भी करायी जाएगी। मंगलवार को डीएम योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में डीएम ने 51वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने के लिए सभी विभागों की तैयारी का जायजा लिया। इसके साथ ही स्थापना दिवस के संपूर्ण तैयारी एवं समारोह की विधि व्यवस्था के लिए डीडीसी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया। डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीडीसी को विकास- सह- स्वच्छता मार्च के आयोजन के लिए कमेटी गठित करने करने का निर्देश दिया।

वहीं 14 नवम्बर को उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला के प्रभारी मंत्री एवं सभी गणमान्य लोगों को आमंत्रित करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। डीएम ने उद्घाटन के समय राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले जिला के खिलाड़ियों, व्यक्तियों, जिला में पदस्थापित पदाधिकारियों, कर्मचारियों कों उत्कृष्ट कार्य के लिए मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का आदेश दिया। इसके लिए उन्होंने सभी एसडीओ को अपने अपने क्षेत्र से ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों व व्यक्तियों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

उन्होंने उद्घाटन मंच एवं आगंतुकों को बैठने के लिए पंडाल का निर्माण ससमय कराने, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छता, दहेज प्रथा, बाल विवाह, जल जीवन हरियाली इत्यादि से संबंधित चित्रकला व निबंध के लिएं प्रतिभागियों का चयन अनुमंडल स्तर पर करने का आदेश दिया। कहा कि सर्वश्रेष्ठ को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर उन्नत नस्ल के गायों के बीच प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया।

इसके लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि गाय पालकों से संपर्क कर अच्छे नस्ल की गायों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुलाये। सर्वश्रेष्ठ तीन उन्नत नस्ल की गायों का चयन कर गाय पालकों को पुरस्कृत किया जाएगा। डीएम ने पटेल मैदान के अलग-अलग चिन्हित भागों में मिनी मैराथन के साथ साथ वॉलीबॉल और बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता करवाने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया। इसके साथ ही दिव्यांग, वृद्धजन और ट्रांसजेंडर समुदायों के लिए भी कम से कम एक- एक खेल अलग से करवाने का निर्देश दिया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था करने का निर्देश सदर एसडीओ को दिया।

बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Avinash Roy

Recent Posts

अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, RJD विधायक मुकेश रौशन की फिसली जुबान

RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…

3 घंटे ago

डबल म’र्डर कांड के दौरान एक मात्र जिंदा बचे प्रॉपर्टी डीलर के मित्र सुधीर मधान को ले गयी पुलिस, पूछताछ जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…

3 घंटे ago

समस्तीपुर में प्रोपर्टी डीलिंग के कारोबार में र’क्तरंजित का रहा है इतिहास, ढाई वर्ष पहले भी हुई थी गुड्डू सिंह की ह’त्या

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…

4 घंटे ago

पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने के बाद बोले नेता प्रतिपक्ष, कहा..आप एक कदम चलेंगे तो तेजस्वी चार कदम चलेगा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने शनिवार की…

6 घंटे ago

जानें किस लापरवाही के कारण सिंघिया के थानाध्यक्ष को समस्तीपुर SP ने किया निलंबित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…

7 घंटे ago

समस्तीपुर: सोशल मीडिया पर पर फेक आईडी बनाकर धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने का पोस्ट वायरल, FIR दर्ज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम…

7 घंटे ago