समस्तीपुर के DM ने सभी पंचायत के वार्डों में साेलर स्ट्रीट लाइट जल्द लगाने का निर्देश दिया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- कलेक्ट्रेट स्थित डीएम के निजी प्रकोष्ठ में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना को लेकर जिला स्तर पर गठित जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस डीएम योगेन्द्र सिंह ने चयनित एजेंसियों को एकरारनामा करने व विभागीय निर्देश के अनुरूप सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश दिया। इस दौरान आगे की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया गया।
साथ ही जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जिला के लिए चयनित तीनों एजेंसियों के साथ एकरारनामा कर योजना में आगे की कार्रवाई आरंभ करने व ब्रेडा के प्रतिनिधि को तीनों एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर योजना में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों के सुरक्षित भंडारण के लिए उपयुक्त भवन को वेयर हाउस के रूप में चिह्नित करने का निर्देश दिया। मौके पर एडीएम अजय कुमार तिवारी, डीपीआरओ अनुग्रह नारायण सिंह सहित बिजली विभाग के समस्तीपुर, रोसड़ा व दलसिंहसराय के अधिकारियों ने भाग लिया।