समस्तीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के दौरान सीनियर-जूनियर छात्रों के बीच झड़प, आधा दर्जन जख्मी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत नरघोघी में स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में कथित तौर पर रैगिंग का मामला सामने आया है। घटना बुधवार की देर शाम लगभग 8-9 बजे की बताई गई है। घटना का खुलासा वाटसएप ग्रुप पर एक स्क्रीन साॅट सामने आने के बाद हुआ। बताया जा रहा है कि 2020 वर्ष के छात्रों के एक समूह ने 2021 वर्ष के छात्रों के समूह को बैडमिंटन कोर्ट में बुला लिया। उसके बाद रैगिंग करने लगे।
इस दौरान जूनियर वर्ष का एक छात्र बेहोश हो गया। उसे बेहोश होता देख जूनियर छात्रों में आक्रोश फैल गया। सभी ने एकजुट होकर इसका विरोध किया। इसके बाद दोनों ओर से मारपीट होने लगी। इसमें दोनों ही ओर से पांच-छह छात्र जख्मी हो गए। इसमें सीनियर वर्ग के एक छात्र सूरज कुमार को ज्यादा चोट आई। उसका इलाज पीएचसी में कराया गया। हालांकि यह घटना रैगिंग की है या महज मारपीट की यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
काॅलेज प्रबंधन रैगिंग की घटना को सिरे से नकार रहा है। वह इसे छात्रों के बीच मारपीट का मामला बता रहा है, हालांकि कॉलेज प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है। संबंधित छात्रों के अभिभावकों को बुलाया जा रहा है। घायल छात्र की पहचान नालंदा जिले के रहने वाले 24 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में की गई है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीबी महतो ने बताया कि मारपीट में शामिल छात्रों को चिह्नित किया जा रहा है। वैसे छात्रों के अभिभावकों को बुलाया जा रहा है। इसके बाद उन छात्रों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्राचार्य ने रैगिंग की बात से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि काॅलेज में चार-पांच लड़के उदंड हैं। उन सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल इंजीनियरिंग कॉलेज के सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच हुई मारपीट के बाद रैगिंग के बात की चर्चा सरगर्म है।