गल्ला व्यवसायी भाइयों पर फायरिंग मामले में 36 घंटे बाद FIR दर्ज, लापरवाही बरतने पर मथुरापुर ओपी अध्यक्ष हटाई गई
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के मगरदही पुल पर 3 दिन पूर्व हुए गला कारोबारी भाई से लूट की कोशिश व गोलीबारी के मामले में आखिरकार नगर पुलिस ने घटना के तीसरे दिन प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दर्ज की गई प्राथमिकी में गोलीबारी के अलावा 57 हजार रुपए भी लूटे जाने की बात कही गई है।
गौरतलब है कि इस लूट कांड को लेकर नगर व मथुरापुर पुलिस के बीच सीमा विवाद को लेकर पेंच फंसा हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अंचल के कर्मियों ने मापी भी की थी। माफी के बाद घटनास्थल मथुरापुर ओपी का बताया गया था। बावजूद एसपी के निर्देश पर इस मामले में शनिवार को नगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। जख्मी गल्ला कारोबारी विनय कुमार के बयान पर दो अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज किया गया है।
एसपी हृदय कांत ने बताया कि इस लूट मामले में नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी को शुरू से ही अनुसंधान करने का निर्देश जारी किया गया था। पुलिस की टीम इस मामले में काम कर रही है, जल्द ही इस कांड का खुलासा हो जाएगा। उधर इस कांड के बाद हुए विवाद को देखते हुए एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मथुरापुर ओपी अध्यक्ष गुलनाज कौशल को थाना अध्यक्ष पद से हटाकर महिला थाने में जीएसआई बना दिया है, जबकि बिथान के थाना अध्यक्ष खुशबुद्दीन को मथुरापुर ओपी का नया थानाध्यक्ष बनाया है। वहीं पुलिस लाइन में पदस्थापना की प्रतीक्षा में बैठे दिल कुमार भारती को बिथान का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है।
एसपी ने बताया कि अपराध नियंत्रण में कोई भी पुलिस पदाधिकारी शिथिलता बरते है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस लूट कांड का भी खुलासा हो जाएगा। पुलिस की टीम ने घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली है।
आपको बता दें कि गुरुवार रात दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग के मगरदही घाट बीच पुल पर गल्ला कारोबारी विनय कुमार साह व उनके भाई संजय कुमार साह से लूटपाट के दौरान गोली मार जख्मी कर दिया था। व्यवसायी बाजार समिति से शहर के गोला रोड स्थित अपने घर लौट रहे थे। लूट की कोशिश और गोलीबारी की इस घटना के बाद 3 दिनों तक सीमा विवाद के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी। शनिवार तीसरे पहर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वीडियो…