समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लदौरा गांव के पास पिकअप को बचाने के क्रम में एक सीमेंट लोड ट्रक शुक्रवार सुबह पलट गई। इस घटना में ट्रक का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस घटना में सड़क किनारे मौजूद लोग बाल-बाल बच गए।
घटना की सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने जख्मी चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। घटना के संबंध में बताया गया है कि ट्रक दरभंगा की ओर से समस्तीपुर आ रही थी इसी दौरान समस्तीपुर की ओर से जा रही एक पिकअप असंतुलित हो गई। जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक सड़क किनारे पलट गई।
इस घटना में ट्रक का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हालांकि पास में ही कई घर थे, घर के दरवाजे पर लोग बैठे हुए थे वह बाल-बाल बच गए। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल भेजा।
चालक के बेहोशी की स्थिति में रहने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए और लोगों ने ट्रक के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया। लोगों का कहना है कि अनियंत्रित रूप से वाहन चलाने के कारण ऐसी घटनाएं हो रही है। पुलिस को स्पीड ब्रेकर जगह-जगह लगाना चाहिए।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…
केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/ताजपुर :- अंचल कार्यालय में दाखिल- खारिज, परिमार्जन,…