समस्तीपुर की गजब पुलिस; वाहन छोड़ने के नाम पर पुलिस ने मांगे 25 हजार रुपये घूस, इस थाने पर लगा गंभीर आरोप
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- यूं तो खाकी पर अवैध वसूली के आरोप लगते रहे है। बाबजूद पुलिस की कार्यशैली में सुधार होता नहीं दिख रहा है। ताजा मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र का है जहां गैस टैंकर चालक ने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के NH-28 पर बीते तीन दिन से खड़ी टैंकर को छोड़ने के एवज में पुलिस पर 25 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है।
मामले के संबंध में टैंकर चालक का बताना है कि वो मुजफ्फरपुर से मुसरीघरारी की ओर आ रहा था। बंगरा थाना के आसपास एक बस ओवरटेक करने के बाद पैसेंजर उतारने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे टैंकर बस को टक्कर मार दिया। जिससे बस में मामूली क्षति हो गई।
जिसके बाद बस चालक एवं उनके सहयोगियों के द्वारा मुसरीघरारी में गैस टैंकर को रोककर टैंकर चालक से गाड़ी की चाबी छीन कर मुसरीघरारी पुलिस को सौंप दिया। टैंकर चालक का आरोप है कि 3 दिन से टैंकर NH-28 पर खड़ी है। जबकि बस लेकर उसी समय चला गया। वहीं मुसरीघरारी थाना के द्वारा टैंकर छोड़ने के एवज में 25 हजार रूपये की मांग की जा रही है।
इस संबंध में सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी का बताना है कि इस संबंध में उनके पास किसी भी तरह की शिकायत नही की गई है, अगर कोई शिकायत मिलती है तो जांच के बाद दोषी पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी।