समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरदही मोहल्ला में बदमाशाें ने एक सेना के कर्नल के घर धावा बोलकर नगदी समेत पांच लाख रुपए से अधिक के गहना की चोरी कर ली। चोरी की गई गहना कर्नल की पत्नी का बताया गया है। बताया गया है कि कर्नल का घर खाली था। घर के लोगों को चोरी की जानकारी मंगलवार को उस समय हुई जब उनके पिता दानापुर से वापस समस्तीपुर लौटे।
कर्नल के पिता सेवानिवृत रेल कर्मी अजय कुमार अपने पुत्र के यहां दानापुर गए हुए थे। उधर, घटना को लेकर कर्नल विनित कुमार के पिता सेवानिवृत रेल कर्मी अजय कुमार ने मंगलवार शाम मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। बताया गया है कि वह अपने पुत्र कर्नल विनित के यहां दानापुर गए हुए थे। जिस कारण से मकान कई दिनों से खाली था।
मंगलवार तीसरे पहर जब वह दानापुर से समस्तीपुर लौटे तो घर का सामान बिखड़ा हुआ देखा। बदमाशों ने घर के तीन अलग-अलग कमरों में रखा लोहे की चार आलमारी को तोड़कर घर में रखा 50 हजार नगद के अलावा बहू के पांच लाख रुपए मूल्य से अधिक का गहना व कीमती सामान चुरा कर ले गए।
घर का सारा सामान इधर उधर बिखड़ा पड़ा हुआ है। चोर महत्वपूर्ण कागजात, जामीन आदि से जुड़ा दस्तावेज आदि भी उठा कर ले गए। उधर, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि घर में चोरी से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…