समस्तीपुर: अनियंत्रित होकर चाय दुकान में घुसी कार, बाइक सवार सहित तीन की मौ’त व आधा दर्जन घायल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत तिसवारा पाठशाला चौक पर शुक्रवार की दोपहर एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर चाय के दुकान में घुस गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई वहीं करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। मृतकों की पहचान तिसवारा निवासी कलेशर दास (65 वर्ष), राजेंद्र सादा (75 वर्ष) और हाजीपुर मथुरा निवासी बाइक चालक अमरेश झा (50 वर्ष) के रूप में हुई है।
वहीं, घायलों में तिसवारा गांव के मंगल सदा, शिवजी राय, हरपुर बरहेता के पानबती देवी सहित आधा दर्जन लोग शामिल हैं। सभी का इलाज हरिलोचनपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया। इसके बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया।
बताया गया है कि उपचार के दौरान तिसवारा पाठशाला गांव के 75 वर्षीय कलेसर दास व 75 वर्षीय राजेंद्र दास की मौत तीसवारा स्वास्थ्य केंद्र में ही हो गई। जबकि हाजीपुर के मथुरा मोहल्ला निवासी अमरेश झा को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल भेजा गया। जहां शाम उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
घटना में घायल तीन-तीन लोगों के मौत की सूचना पर स्थानीय लोग भड़क उठे और लोगों ने सड़क पर शव रखकर एसएच-322 को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
उधर सड़क जाम किए जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लोगों के विरोध को देखते हुए वह भी पीछे हट गयी। सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि वहां चालक अनियंत्रित होकर वाहन चलाते हैं जिससे आए दिन सड़क हादसा होता है। इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाए ताकि लोग संयमित होकर चले। बाद में लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया गया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।