सरकारी जमीन का फर्जी एलसीपी निर्गत कर जिला भू-अर्जन कार्यालय से लाखों रुपये भुगतान का मामला आया सामने
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड में पदस्थापित अंचलाधिकारी प्रीतिलता के खिलाफ सरकारी जमीन का फर्जी एलपीसी निर्गत कर जिला भू-अर्जन कार्यालय से लाखों रुपए भुगतान का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत निकसपुर पंचायत के अमृतपुर वार्ड संख्या-3 निवासी उमाकांत चौधरी ने सतर्कता जांच ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान को एक आवेदन भेजकर शिकायत की है।
उन्होंने बताया कि मोरवा अंचल में राजस्व कर्मचारी और अंचलाधिकारी ने बिना विधिक अभिलेख की जांच के अमृतपुर मौजे के थाना कांड संख्या 108 का एलपीसी बना दिया। उक्त जमीन किसी भी आवेदक के दखल कब्जे में नहीं है। जबकि एलपीसी रिपोर्ट में दखल कब्जे की बात अंकित है। वरिय पदाधिकारियों से पूर्व में भी इसकी शिकायत की गई थी।