जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग, बाल-बाल बचे लोग
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोरवा :- मोरवा के हलई ओपी अंतर्गत मरिचा पंचायत में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग हुई। हालांकि इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ। लोग बाल-बाल बच गये। वहीं मारपीट में चार लोग घायल हो गए। घायलों में महेश पांडय, उनके पुत्र अमरेश पांडेय, रामानंद तिवारी एवं उनके पुत्र राहुल शामिल हैं।
मारपीट व फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो घायलों को पटोरी अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए भेजा। वहीं ग्रामीणों ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद कर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना का कारण पूर्व से चला आ रहा भूमि विवाद है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रामानंद तिवारी एवं महेश पांडेय के बीच कई साल से भूमि विवाद चल रहा है। इस मामले में जनता दरबार में भी सुनवाई के बाद मोरवा सीओ प्रीति लता एवं ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने दोनों पक्षों को कागजात जमा करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्ष आपस में उलझ पड़े।
वाद विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया। उसी बीच एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। जिसमें लोग बाल-बाल बच गए। बताया गया है कि फायरिंग करने वाला युवक फरार हो गया है। इस मामले में ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन व घायलों के बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इधर, फायरिंग की घटना से पंचायत के लोगों में दहशत व्याप्त है।