ताजपुर में NH-28 पर ट्रक की ठोकर से असंतुलित होकर पलटते हुए झोपड़ी में घुसी कार, बाल-बाल बचा कार चालक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के एनएच-28 में विश्वकर्मा चौक मोतीपुर के समीप सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार कार सामने से आ रही ट्रक के ठोकर से पलटी खाते हुए सड़क किनारे भूसा रखी झोपड़ी घुस गयी।
कार व ट्रक की ठोकर के बाद सड़क से गुजरने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। सभी बचने के लिए इधर-उधर भागे। इससे किसी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं हादसे में कार का चालक हल्का जख्मी हो गया। लेकिन उसके गाड़ी का परखच्चा उड़ गया। इस दौरान ट्रक चालक वहां से चकमा देकर भाग गया।
हादसे के बाद जुटे लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए ताजपुर भेज दिया। घटना के वक्त कार में चालक के सिवा और कोई सवार नहीं था। कार चालक मुसरीघरारी से ताजपुर बाजार की तरफ जा रहा था। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।