समस्तीपुर: घर के पास जुआ खेलने से किया मना तो जुआरियों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में घर के पास जुआ खेलने से मना करने पर जमकर विवाद हुआ। जुआरियों ने मना करने वाले मो. इरशाद को लाठियों से जमकर पीटा। पिटाई करनेवालों में गांव के ही कई लोग थे। दरअसल मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव का है। मारपीट में मोहम्मद इरशाद गंभीर तौर पर जख्मी हो गया। उसका सिर फट गया। हालांकि, मारपीट की घटना मंगलवार को हुई है। लेकिन, लाठियों से पिटाई करने का वीडियो शुक्रवार को वायरल हो रहा है।
पीड़ित मोहम्मद इरशाद ने इस मामले में सदर DSP के यहां आरोपियों के खिलाफ आवेदन भी दिया है। गांव के ही महेंद्र दास, रंजीत दास समेत कुछ लोग मोहम्मद इरशाद के घर के पास ही जुआ खेल रहे थे। इरशाद ने लोगों से जुआ खेलने से मना किया। इसके बाद उसकी जुआ खेलने वालों से कहासुनी हो गई।
हालांकि, ग्रामीणों की ओर से समझाने पर मामला शांत हो गया। इसके बाद जब इरशाद महेंद्र दास के घर के सामने से गुजर रहा था तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। लाठी-डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। शोर-गुल होने के बाद परिजनों को यह जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया गया।
आरोपी महेंद्र दास ने घर के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की। मारपीट की घटना को गांव के ही कुछ लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया गया था। पीड़ित परिवार के लोग सदर DSP मोहम्मद शहबान हबीब फखरी के यहां पहुंचे। इधर, सदर DSP ने बताया कि ताजपुर थाने को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। इसके बाद उचित कार्रवाई होगी।