ताजपुर में व्यवसायी से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट की वारदात को दिया अंजाम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- समस्तीपुर जिले में बदमाशों द्वारा लगातार किसी ना किसी थाना क्षेत्र में अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला ताजपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी से लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
दरअसल थाना क्षेत्र के मोतीपुर में हाइवे पर मंगलवार दोपहर करीब एक बजे बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर सब्जीमंडी के एक गद्दीदार से दिनदहाड़े दो लाख रुपये लूट लिया। पीड़ित गद्दीदार बंगरा थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव के राजकुमार साह बताए गए हैं।
सूचना मिलने पर ताजपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुट गयी। इस मामले में लूट के शिकार हुए गद्दीदार ने बताया कि वे दोपहर एक बजे मोतीपुर सब्जीमंडी से दुकानदारी कर बाइक से घर जा रहे थे। उसी बीच आगे-पीछे से दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। उसके बाद पिस्तौल तानकर उनका बैग छीनकर सभी ताजपुर गांधी चौक की तरफ फरार पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए।
गद्दीदार व्यवसायी ने बताया कि बैग में दिनभर की बिक्री एवं व्यापारी को देने के लिए दो लाख रुपये के अलावे खाता-बही आदि थे। इस बाबत थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि सब्जीमंडी के एक दुकानदार से रुपये छिनतई की घटना हुई है। छानबीन की जा रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एवं उसकी पहचान के लिए रास्ते में पड़ने वाले दुकानों के बाहर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।