समस्तीपुर: दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी को लूटने पहुंचे अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोचा, एक दुकानदार को लगी गोली
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर : समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला जहां दिनदहाड़े 5 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसाई की दुकान में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया। मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के नीम चौक की है। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। अपराधियों के द्वारा हुई फायरिंग में एक रेडीमेड दुकानदार जख्मी हो गया।
फायरिंग की आवाज पर लोगों को इकट्ठा होता देख अपराधी मौके से भागने लगे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने तीन अपराधियों को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं दो अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना से गुस्साए लोगों ने अपराधियों के बाइक को भी आग के हवाले कर दिया है।
स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में जख्मी रेडीमेड दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी दुकानदार की पहचान अशरफ अली के रूप में हुई है । दिनदहाड़े हुई लूटपाट की घटना से स्थानीय लोगों और व्यवसायियों में आक्रोश है।