शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर में लगाया गया ऑटोमेटिक घंटा, एक भक्त ने दिया दान
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- पटना के हनुमान मंदिर के तर्ज पर शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर में भी ऑटोमेटिक घंटा के माध्यम से घंटा नाद किया जाएगा। मंदिर में एक भक्त ने इस मशीन को दान में दिया है। इसके माध्यम से आरती व अन्य पूजन के समय इसकी ध्वनि की जाएगी। इस बाबत मंदिर की ओर से पंडा के द्वारा बताया गया है कि रोजाना संध्या आरती में इसका उपयोग किया जाएगा। बता दें कि ऐसा ही घंटा पटना महावीर मंदिर में लगा हुआ है जिसका उपयोग पूजा-अर्चना में किया जाता है।