समस्तीपुर में उबटन लगाकर बैठे दुल्हे को पुलिस ने ससुराल से पहले पहुंचा दिया हवालात, लोगों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन
तस्वीर : सांकेतिक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की देर रात से बुधवार की सुबह तक ताजपुर व बंगरा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से करीब 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें उबटन लगाया एक दूल्हा भी शामिल है। बताया गया है कि उसकी शादी 20 नवंबर को होने वाली है। लेकिन उससे पहले पुलिस ने उसे हवालात पहुंचा दिया।
गिरफ्तारी के विरोध में ताजपुर से महुआ जाने वाली सड़क बालू मंडी हरिशंकरपुर बघौनी एवं कोठिया में लोगों के द्वारा करीब 5 घंटों तक जाम कर दिया गया। लोग उत्पाद विभाग पर नाजायज वसूली करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन और आगजनी करने लगे।
सड़क जाम में शामिल शकुंती देवी का कहना था कि उसके पुत्र जितेंद्र पासवान की 20 नवंबर को शादी है। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उबटन लगाए जितेंद्र शौच के लिए घर से निकला ही था कि उत्पाद विभाग की टीम ने उसके अलावा दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया और लेकर समस्तीपुर चली गई।
वहीं प्रदर्शन कर रहे अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि उत्पाद विभाग के द्वारा शराब बेचने वाले कारोबारियों पर कार्यवाही नहीं की जाती है। लेकिन ताड़ी दुकानदारों और ताड़ी पीने वालों पर कार्रवाई करती है। उत्पाद विभाग के द्वारा ताड़ी पीने के आरोप में बेगुनाह लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाता है।
वहीं दूसरी ओर उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने ग्रामीणों के इस आरोप को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि बिहार में शराब और ताड़ी पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे में जो भी लोग इस कारोबार में शामिल है या सेवन करते पकड़े जाते हैं उन पर कार्यवाही की जाती है।
वीडियो…