समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देशरी बांध के पास बीते 21 नवंबर की रात्रि एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर लाश को छुपाने के लिए मिट्टी से ढक दिया गया था। अगले दिन लावारिस अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली थी। लाश के पास से पुलिस टूटी हुई बेल्ट भी बरामद किया था। मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के भगवानपुर सूर्यपुरा निवासी पप्पू राय के 24 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के रूप में की गई थी।
घटना के संबंध में मृतक के मामा मनोज कुमार सिंह ने विभूतिपुर थाने में कांड संख्या 437/22 दर्ज करवाया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के उद्भेदन हेतु समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। टीम के द्वारा मैनुअली एवं तकनीकी अनुसंधान के जरिए घटना में शामिल एक अभियुक्त अमन कुमार उर्फ कारे राय को गिरफ्तार करते हुए मामले का सफल उद्भेदन किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार ने बताया कि मृतक गुलशन कुमार एवं गिरफ्तार अभियुक्त अमन कुमार उर्फ कारे राय एवं नीरज कुमार, भोला राय तथा एक अन्य शराब कारोबारी थे। शराब के धंधे में कंपटीशन को लेकर मृतक गुलशन कुमार कई बार इन लोगों का शराब पकड़वाया था।
नीरज और भोला जेल भी गया था। जिससे इन लोगों की काफी क्षति हुई थी। जिसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त एवं उसका तीनों दोस्त मिलकर सुनियोजित ढंग से बाराती जाने के बहाने मोटरसाइकिल पर सवार होकर देशरी बांध पर लाया। चारों मिलकर बांध के किनारे एक खेत में मृतक गुलशन के गमछा एवं बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दिया। एवं गश्ती पुलिस की भय से आनन-फानन में अर्धनग्न अवस्था में खेत में ही मिट्टी डालकर भाग गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा घटना मे संलिप्तता स्वीकार किया गया है एवं अपने सहयोगियों का भी नाम बताया है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…