समस्तीपुर :- शहर के गुदरी बाजार की एक छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर 20 लाख नकद और लाखों रुपये का गहना युवक द्वारा ठग लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में लड़की के परिवार वालों ने शुक्रवार को महिला थाना में आवेदन दिया है। इसमें शहर के पेठियागाछी मोहल्ला के गौरव पोद्दार नामक युवक को आरोपी बनाया गया है।
उधर महिला थाना अध्यक्ष पुष्प लता ने बताया कि लड़की के आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि शहर के गुदरी बाजार की रहने वाली छात्रा की एक सहेली ने पूर्व से जानने वाले पेठीयागाछी मोहल्ला के गौरव पोद्दार नामक युवक से उसकी दोस्ती कुछ माह पूर्व कराई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती बढ़ गई थी। इसी दौरान मौका पाकर गौरव ने छात्रा का अश्लील वीडियो बना लिया।
अश्लील वीडियो बनाए जाने के बाद गौरव छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। इस दौरान युवक द्वारा वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी दी जाने लगी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के डर से छात्रा ने घर में रखे 20 लाख रुपए ले जाकर गौरव को दे दिया। हालांकि इसके बाद भी युवक का ब्लैकमेल जारी रहा, उसने पुनः रुपए की मांग की। इसके बाद छात्रा ने घर का गहना उसे दे दिया।
बताया गया कि छठ पर्व के दौरान घर की महिलाओं ने गहने की खोज की तो गहना गायब था और कारोबार के लिए रखा गया पैसा भी कम था। इसके बाद परिवार के लोगों ने लड़की से पूछताछ शुरू की। उस लड़की ने पूरे मामले की जानकारी परिवार के लोगों को दी। शुक्रवार को लड़की को लेकर परिवार वाले महिला थाना पहुंचे थे।
लड़की के घरवालों द्वारा शहर के पेठियागाछी मोहल्ला के गौरव पोद्दार नामक युवक के खिलाफ आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दाेषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– पुष्प लता, महिला थाना अध्यक्ष
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…