समस्तीपुर के अंगारघाट रेलवे स्टेशन में घुसकर बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखा टेलीफोन व मोबाइल लूटा
समस्तीपुर – रोसड़ा रेलखंड के बीच अंगारघाट रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात हथियार से लैस बदमाशों ने स्टेशन में घुस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। लूट के दौरान बदमाशों ने मौके पर तैनात स्टेशन मास्टर सुशील कुमार से पिस्टल के बल पर उसका पर्सनल मोबाइल के अलावा रेलवे का तीन फोन लेकर फरार हो गए।
जिसके बाद पीड़ित एएसएम के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ जीआरपी आरपीएफ को दी गई। बताया जाता है कि रात करीब ग्यारह बजे तीनों बदमाश मुंह लपेटे हुए हाथ में हथियार लेकर स्टेशन मास्टर के कक्ष में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
हालांकि स्टेशन अधीक्षक कार्यालय से हुई लूट की घटना के संबंध में हेडक्वाटर डीएसपी रेल का बताना है कि पीड़ित एएसएम के द्वारा लिखित शिकायत दी गई है, मामले की जांच की जा रही है। हालांकि बेस फोन चोरी होने से ट्रेन का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है। वैकल्पिक व्यवस्था से ट्रेन का परिचालन संचालित किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही अंगारघाट पुलिस स्टेशन पर पहुंच जानकारी लेने के साथ स्टेशन परिसर व आसपास के सड़कों पर बदमाशों की तालाश की, लेकिन कोई हाथ नहीं आया। जीआरपी थानाध्यक्ष अक्षय लाल सिंह यादव ने बताया कि प्रथमदृष्टया घटना की स्थिति देख कर बदमाश की मंशा स्पष्ट नहीं हो रही, छानबीन की जा रही है।