समस्तीपुर :- प्रधान डाकघर के सामने सरकारी बस स्टैंड से ठगी के मामले में दो दिनों पहले बुधवार की रात गिरफ्तार किया गया युवक पुलिस की जांच के बाद हत्या का आरोपी निकल गया। बताया गया है कि उस पर खानपुर थाना में हत्या का मामला दर्ज था। इसके बाद नगर थाने की पुलिस ने उसे खानपुर थाना के हवाले कर दिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के मननपुर निवासी विकास कुमार के रूप में की गई है। उसके खिलाफ वैशाली जिला के जंदाहा थाना के रामपुर चकलाजा निवासी राजीव कुमार ने नगर थाना में लाखों रुपये ठगी करने की शिकायत की थी। बताया गया है कि आरोपित विकास और उसके बहनोई रंजीत कुमार ने झांसा देकर राजीव से छह लाख रुपये ठग लिया था।
बाद में दबाव बनाने पर चेक के माध्यम से चार लाख रुपये लौटाया। लेकिन अब भी दो लाख रुपये उसके पास ही थे। जिसे देने में आनाकानी कर रहा था। शिकायत के आलोक में नगर थाने की पुलिस ने उसे बीते बुधवार की रात सरकारी बस स्टैंड के पास से दबोच मामले में पूछताछ शुरू की। इसी क्रम में नगर पुलिस को पता चला कि उस पर खानपुर थाना में हत्या का मामला दर्ज है।
जिसके बाद नगर थाने की पुलिस ने युवक से सख्ती के साथ गहन पूछताछ की तो मामला दर-परत खुलता चला गया। इसके बाद नगर थाने की पुलिस ने खानपुर थाना को बुलाकर युवक को उसके हवाले कर दिया।
बता दें खानपुर थाना क्षेत्र के मननपुर गांव में बीते 8 अगस्त को बाइक से मधुबनी की ओर जा रहे बेगूसराय के सिमरिया के युवक गौतम कुमार की पीटकर हत्या कर दी गयी थी। वहीं उसका दोस्त पीयूष गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। उस मामले में जख्मी पीयूष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। नगर थाना के द्वारा उसे खानपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…