उजियारपुर में पागल कुत्ते का आतंक, एक दर्जन से अधिक लोगों को काटकर किया जख्मी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली पूर्वी पंचायत के रामपुर एकशिला, रायपुर उजियारपुर व भगवानपुर कमला गांव के करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को बुधवार को एक पागल कुत्ते ने काट लिया। कुत्ता लोगों को देखते ही उनके उपर हमला कर जख्मी कर रहा है। लोगों के हमले बाद वह काट रहे व्यक्ति को छोड़ आगे की भाग रहा है।
एकशिला गांव में कुत्ता ने 13 वर्षीय यश कुमार को अपना पहला शिकार बनाया। बाद में लोगों के हमले बाद वह रायपुर की ओर भाग निकला। जहां उसने कई महिलाओं को अपना शिकार बना। बाद कुत्ता भगवानपुर कमला गांव की ओर भाग निकला। कुत्ते के काटने से जख्मी लोग अपना इलाज करवाने रायपुर सीएचसी पहुंचे। कुत्ते ने किसी के सिर तो किसी के गले व हाथों में काट कर लहुलुहान कर दिया।
जानकारी देते हुए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके सिंह ने बताया कि जख्मियों को पट्टी और दवा लगा दी गई। सभी को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाकर दर्द और जख्म खत्म होने की दवा भी दी गई है। जिन लोगों को कुत्ते ने जख्मी किया है उनमें रामपुर एकशिला के यश कुमार (13), रायपुर की अंजु कुमारी (30), कविता देवी (35), चांदनी कुमारी (7), अनुष्का कुमारी (9), अनिता देवी (35), उजियारपुर की शिवानी कुमारी (10), बिट्टू कुमार (2), दिव्यांशु राज (5),परिषी कुमारी के अलावे भगवानपुर कमला गांव की जसिमा देवी 61, अखिलेश कुमार, सन्नी कुमार, शिवम कुमार, निवास कुमार शामिल हैं।