अरूणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प, दोनों देश के 30 से अधिक जवान घायल
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत चीन के सैनिकों में झड़प होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ के लगभग 30 सैनिक जख्मी हैं। एक टीवी रिपोर्ट के मुताबिक झड़प 9 दिसंबर को हुई थी। दोनों देशों की सेना के बीच तल्खी पैदा होने का ये पहल मामला नहीं है। इससे पहले गलवान में दोनों देशों के सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष हो चुका है।
बता दें कि ताजा झड़प के बाद शांति बहाली के लिए दोनों की सेना के बीच कमांडर स्तर की मीटिंग हुई थी और दोनों देशों के सैनिक पीछे हटे थे। मालूम हो कि यह झड़प तवांग जिले के यंगस्टे में हुई है। खबरों के अनुसार चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी LAC तक पहुंची थी, जिसका भारतीय सेना ने मजबूती के साथ विरोध किया।
गौरतलब है कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प का यह पहला मामला नहीं है। दरअसल अरुणाचल प्रदेश में तवांग सेक्टर में एलएसी के आस-पास कई क्षेत्र ऐसे हैं, जिसपर चीन अपनी दावेदारी करता रहा है। ऐसे में दोनों देशों की सेनाएं सीमा क्षेत्र पर गश्त करते हैं। यह गश्त 2006 से अभ्यास में हैं। ऐसे में अक्सर झड़प की खबरें आती हैं।