समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

राजकीय मेला स्थल बाबा केवलस्थान में अस्पताल के लिए जमीन खरीदने का लिया गया निर्णय

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/मोरवा :- इंद्रबाड़ा स्थित राजकीय मेला स्थल बाबा केवलस्थान में अस्पताल बनाने के लिए जमीन खरीदी जाएगी। यह निर्णय मंदिर निर्माण समिति एवं पूजा समिति की बैठक में लिया गया। पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेला प्रबंधक राजू कुमार साहनी ने बताया कि मंदिर के सिंहद्वार का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेला परिसर में छह बेड का सरकारी अस्पताल बनाने की घोषणा की थी जिसे अमली जामा पहनाने के लिए जमीन खरीदना जरूरी है। बैठक में मंदिर के ऊपर और एक मंजिल छत बनाने के बाद गुंबद लगाने का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही आगामी मेले की तैयारी पर भी विचार विमर्श किया गया।

पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मेश्वर सहनी, सचिव उमेश कुमार सहनी, पूर्व मुखिया रामलगन सहनी, शिवचंद्र सहनी, नरेश कुमार सहनी, धर्मेंद्र कुमार सहनी, देबू सहनी, घाना सहनी, हरि सहनी, अजय कुमार सहनी, सत्तो सहनी, दिनेश सहनी आदि ने बैठक को सम्बोधित किया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150