National

यूपी: चखना नहीं मिला तो पिल्ले का कान और पूंछ काटी, शराब पीते-पीते नमक लगाकर साथ खा गया

उत्तर प्रदेश के बरेली में कुत्ते के बच्चों के कान और पूंछ काटकर खाने का मामला सामने आया है। यहां के लड़के ने अपने साथी के साथ मिलकर कुत्ते के दो पिल्लों (बच्चों) की पूंछ और कान काट दिए, फिर उसको खा गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पीपुल्स फॉर एनीमल्स (पीएफए) के रेस्क्यू प्रभारी को दी। इसके बाद उन्होंने पिल्लों को इलाज के लिए भर्ती कराया। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मामला फरीदपुर तहसील की एसडीएम कॉलोनी का है। यहां का रहने वाला मुकेश वाल्मीकि शराबी है। मंगलवार की शाम करीब 6 बजे मुकेश मोहल्ले में घूम रहे लावारिस दो पिल्लों को पकड़ लिया। उसने अपने साथी के साथ नशे में पिल्लों की पूंछ और कान को काटा और फिर उसे खाया। साथ में सभी शराब भी पी।

पशु प्रेमी को कमरे में मिले दोनों पिल्ले

बेजुवानों के साथ क्रूरता की सूचना मोहल्ले के लोगों ने PFA \की रेस्क्यू टीम के प्रभारी धीरज पाठक को दी। दोनों पिल्ले एक कमरे में बंद थे और भौंक रहे थे। धीरज ने कमरे को खोला तो देखा कि दोनों पिल्ले लहूलुहान हालत में थे। एक पिल्ले के दोनों कान कटे हुए थे। जबकि दूसरे की पूंछ कटी हुई थी। धीरज दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। पिल्ले जिस घर में थे वहां एक महिला बिखरे पड़े खून पर राख डाल रही थी।

मोहल्ले के लड़के ने बताई आंखों देखी

पीएफए के रेस्क्यू प्रभारी धीरज पाठक व उनकी टीम ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। फरीदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। पुलिस काे मोहल्ले के एक लड़के ने बताया, ” शाम को मोहल्ले का मुकेश अपने दोस्त के साथ शराब पी रहा था। इसी बीच वह उठा और मोहल्ले में घूम रहे दो पिल्लों को पकड़ लिया।

हमें लगा वह उन्हें दुलारने के लिए लेकर जा रहा है। इसलिए हमने ध्यान नहीं दिया। थोड़ी देर बाद दोनों पिल्लों के चिल्लाने की आवाज सुनी तो छत से देखा तो मुकेश ने एक पिल्ले को पैर से दबा रखा था। दूसरे पिल्ले का कान चाकू से काट रहा था।

दोनों कान काटने के बाद वह उन्हें कच्चा ही खा गया और शराब पीने लगा। इसके बाद उसे छोड़ दिया और काले रंग वाले पिल्ले को पकड़कर उसकी पूंछ काट दी। सभी मिलकर पूंछ को भी चबा गए। ये देखकर मैंने शोर मचाया और खून से लथपथ दोनों पिल्लों को कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद पीएफए को सूचना दी।”

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मोहल्ले के लोगों का विरोध देख मुकेश अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। पीएफए के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की वीडियो बनाई और पुलिस काे सूचना दी। इंस्पेक्टर फरीदपुर दयाशंकर ने बताया, “मुकेश समेत दो आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। उन्हें जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा। उनसे पूछताछ कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

Avinash Roy

Recent Posts

आपदा मित्रों की मांगों को लेकर बिहार विधानसभा पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सभापति को सौंपा गया ज्ञापन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर सर्किट हाउस में बिहार विधानसभा…

11 मिनट ago

पीटीसी विनोद कुमार ASI और हवलदार मदन राम सिविल SI बनें, पदोन्नति मिलने पर समस्तीपुर नगर थानाध्यक्ष ने पहनाया स्टार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- नगर थाना में पदस्थापित विनोद कुमार…

46 मिनट ago

रामजपित राय की 23वीं पुण्यतिथि पर कर्पूरी आश्रम स्थित राजद कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय…

1 घंटा ago

दलसिंहसराय के अविनाश All India Inter University Yogasana Championship में होंगे शामिल

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले दलसिंहसराय अनुमंडल के बसढ़िया…

2 घंटे ago

अपराधियों की गोली के शिकार हुए दिव्यांग ई-रिक्शा चालक की पत्नी को 6 महीने का राशन व नगद रूपयों से समाजसेवी राजू सहनी ने किया मदद

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…

2 घंटे ago

‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ पर समाहरणालय सभाकक्ष में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला उपभोक्ता आयोग द्वारा 'राष्ट्रीय…

2 घंटे ago