समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय प्रीमियर लीग सीजन-2 का सातवां मैच छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में दिनांक 1 दिसंबर 2022 को खेला गया। 20 -20 ओवरों के निर्धारित मैच में वन इंडिया क्रैकर्स के कप्तान कनिष्क झा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वन इंडिया क्रेकर्स की पूरी टीम 19.2 ओवर में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
वनइंडिया क्रैकर्स की तरफ से बल्लेबाजी में विक्रांत सिंह ने 30, अनीस ने 19 और सुयश राज ने 18 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में रॉयल्स राइडर्स की तरफ से मनीष ने तीन विकेट, अभिनव ने 2 विकेट, शिवम ने दो विकेट, अक्षय ने दो विकेट लिया।
137 रनों का पीछा करते हुए जवाब में रॉयल्स राइडर्स ने 18.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाया और इस तरह इस मैच को 5 विकेट से जीता। उसकी तरफ से बल्लेबाजी में अभिनव ने शानदार 61 नाबाद रन बनाया। सत्येंद्र सिंह ने 28 रन और गजेंद्र ने 17 रनों का योगदान दिया। वन इंडिया की तरफ से छोटू राज ने तीन विकेट, अंशुमन ने 1 विकेट, अजिंक्य ने 1विकेट लिया।
अभिनव को उसके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आज के मुख्य अतिथि राम अनुग्रह झा के द्वारा मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। आज के मैच में अंपायर की भूमिका देवेश मोनी एवं उमेश राय ने निभाई। वहीं स्कोरर की भूमिका अमन और माधव ने निभाई। अन्य पुरस्कारों में बेस्ट बॉलर का पुरस्कार छोटू राज को, बेस स्ट्राइकर विक्रांत सिंह, गेमचेंजर ऑफ द मैच अभिनव, बेस्ट फील्डर मनीष को दिया गया।
आज के मैच में इस मैच का शुभारंभ दलसिंहसराय के एसडीपीओ श्री दिनेश कुमार पांडे के द्वारा किया गया। साथ में श्रीराम, अनुराग झा, मो. अबुल सलाम और उदय कुमार हिमांशु भी उपस्थित थे। इस मैच में मुख्य रूप से सतवंत कुमार चौधरी, मो. नवाब, प्रियवंत कुमार चौधरी, सोनू झा, अमित सिंह, सतीश कुमार, अशफाक अंसारी, नफीस सोहेल, मो. साहब, शाहिद अख्तर, अभिलाष गौतम, विकास कुमार, पंकज, शशि चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे। टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष अंकित कुमार मिश्रा, नितेश नंदन उपस्थित थे। कल का मैच हैंग आउट वारियर्स एवं त्रिमूर्ति डेरी स्ट्राइकर्स के बीच छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में 11:00 बजे से खेला जाएगा।
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…