समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurDalsinghsaraiNEWS

महिंद्रा नेक्सजेन ने 91 रनाें से वन इंडिया क्रैकर्स को किया पराजित, राजा को दिया गया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

1080 x 608

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- शहर के छत्रधारी इंटर महा विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को दलसिंहसराय प्रीमीयर लीग सीजन 2 का 11 वां मैच महिंद्र नेक्सजेन एवं वनइंडिया क्रैकर्स के बीच खेला गया। 20: 20 ओवरों के निर्धारित मैच में महिंद्रा नेक्सजेन के कप्तान रॉबिन झा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

महिंद्रा नेक्सजेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। महिंद्रा नेक्सजेन की तरफ से बल्लेबाजी में राजा ने शानदार 122 रन, राहुल रूमाल्ड ने 88,रन और सोहेल अनवर ने 12,रनों का योगदान दिया। वनइंडिया क्रैकर्स की तरफ से गेंदबाजी में छोटू राज ने दो विकेट, अजिंक्य ने 1 विकेट और इश्तियाक अंसारी ने एक विकेट लिया।

IMG 20221117 WA0072

वहीं वनइंडिया क्रैकर्स की टीम ने 18.4 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर 161 रन बनाया। इस तरह महिंद्रानेक्सजेन ने इस मैच को 96 रनों के जीत दर्ज की। बल्लेबाजी में वनइंडिया क्रैकर्स की तरफ से कप्तान कनिष्ठ झा ने 44 रन अजिंक्य ने 21 रन और छोटू राज ने 18 रनों का योगदान दिया।

Banner 03 01

महिंद्रा नेक्सजेन की तरफ से गेंदबाजी में कप्तान रॉबिन झा ने 3 विकेट राजा ने 3 विकेट और राहुल ने 2 विकेट लिया। मौके पर पूर्व खिलाड़ी कैलाश राय, मोहम्मद नवाब, अशफाक अंसारी, दीपक देव, अभिषेक कुमार अप्पू, अभिलाष गौतम, शशि चौधरी, एवं अध्यक्ष अंकित कुमार मिश्रा सचिव नीतीश नंदन उपस्थित थे।

IMG 20221203 WA0074 01

आज इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग एवं वीकेएस स्पोर्ट्स के बीच मुकाबला

महिंद्रा नेक्सजेन के बल्लेबाज राजा को शानदार शतक एवं दो विकेट के लिए मुख्य अतिथि रूपक कौशल द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट फील्डर नीतीश झा,बेस्ट बॉलर, रॉबिन झा,सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच राहुल रूमाल्ड,गेम चेंजर ऑफ द मैच राजा को पुरस्कार दिया गया।

IMG 20220728 WA0089

मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय विशाल विक्रम शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया दलसिंहसराय द्वारा सभी खिलाड़ियों से किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका पूर्व की भांति विकास कुमार पंकज एवं उमेश राय ने स्कोरर की भूमिका माधव ने और ऑनलाइन स्कोरर की भूमिका अमन ने की। मंगलवार का मैच इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग एवं वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच छत्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में खेला जाएगा।

JPCS3 01

IMG 20221030 WA0004

IMG 20211012 WA0017

1 840x760 1

IMG 20221203 WA0079 01

Post 183

20201015 075150