समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- शहर के छत्रधारी इंटर महा विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को दलसिंहसराय प्रीमीयर लीग सीजन 2 का 11 वां मैच महिंद्र नेक्सजेन एवं वनइंडिया क्रैकर्स के बीच खेला गया। 20: 20 ओवरों के निर्धारित मैच में महिंद्रा नेक्सजेन के कप्तान रॉबिन झा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
महिंद्रा नेक्सजेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। महिंद्रा नेक्सजेन की तरफ से बल्लेबाजी में राजा ने शानदार 122 रन, राहुल रूमाल्ड ने 88,रन और सोहेल अनवर ने 12,रनों का योगदान दिया। वनइंडिया क्रैकर्स की तरफ से गेंदबाजी में छोटू राज ने दो विकेट, अजिंक्य ने 1 विकेट और इश्तियाक अंसारी ने एक विकेट लिया।
वहीं वनइंडिया क्रैकर्स की टीम ने 18.4 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर 161 रन बनाया। इस तरह महिंद्रानेक्सजेन ने इस मैच को 96 रनों के जीत दर्ज की। बल्लेबाजी में वनइंडिया क्रैकर्स की तरफ से कप्तान कनिष्ठ झा ने 44 रन अजिंक्य ने 21 रन और छोटू राज ने 18 रनों का योगदान दिया।
महिंद्रा नेक्सजेन की तरफ से गेंदबाजी में कप्तान रॉबिन झा ने 3 विकेट राजा ने 3 विकेट और राहुल ने 2 विकेट लिया। मौके पर पूर्व खिलाड़ी कैलाश राय, मोहम्मद नवाब, अशफाक अंसारी, दीपक देव, अभिषेक कुमार अप्पू, अभिलाष गौतम, शशि चौधरी, एवं अध्यक्ष अंकित कुमार मिश्रा सचिव नीतीश नंदन उपस्थित थे।
महिंद्रा नेक्सजेन के बल्लेबाज राजा को शानदार शतक एवं दो विकेट के लिए मुख्य अतिथि रूपक कौशल द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट फील्डर नीतीश झा,बेस्ट बॉलर, रॉबिन झा,सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच राहुल रूमाल्ड,गेम चेंजर ऑफ द मैच राजा को पुरस्कार दिया गया।
मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय विशाल विक्रम शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया दलसिंहसराय द्वारा सभी खिलाड़ियों से किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका पूर्व की भांति विकास कुमार पंकज एवं उमेश राय ने स्कोरर की भूमिका माधव ने और ऑनलाइन स्कोरर की भूमिका अमन ने की। मंगलवार का मैच इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग एवं वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच छत्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में खेला जाएगा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…