समस्तीपुर [रामरूप राय] :- समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बरेठा गांव में गुरुवार की देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में एक महिला को गोली लग गई। महिला के सीने में गोली लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घायल महिला की पहचान बरेठा गांव के इंद्रजीत पासवान की पत्नी गीता देवी के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि गीता देवी का पुत्र अजय कुमार दुकान बंद कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। यह देखकर उसकी मां गीता देवी बीच-बचाव करने पहुंचे तो सिंटू कुमार नामक युवक ने उस पर गोली चला दी, जिससे महिला के सीने में गोली लग गई।
गोली की आवाज पर आसपास के लोग जुटने लगे तो आरोपी वहां से फरार हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से घायल महिला गीता कुमारी को मोहिउद्दीननगर पीएससी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
घटना के पीछे पूर्व का विवाद बताया जा रहा है। बताया गया है कि पूर्व में आरोपी युवक के पिता को भी गोली लगी थी। आरोप गीता देवी के बेटे पर लगा था। इस घटना को लोग पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रहे हैं। घटना की सूचना पर मोहनपुर ओपी प्रभारी नंदकिशोर यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं । घटना की जांच शुरू कर दी गई है। ओपी प्रभारी श्री यादव ने बताया कि घटना पुरानी विवाद के कारण घटित हुई है। अभी मामले की जांच की जा रही है। घायल को उपचार के लिए परिवार के लोग पीएमसीएच ले गए हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के नौ प्रारंभिक स्कूलों…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने…
बिहार की राजधानी पटना में एक पुरुष सिपाही को दो महिला सिपाही से इश्क करना…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रास्ते में घेर कर रंगदारी मांगने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :- सरायरंजन थाना परिसर में शनिवार को…