समस्तीपुर में दरभंगा के प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड मामले में पत्नी के बयान पर चार के उपर प्राथमिकी दर्ज
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- दरभंगा के प्रॉपर्टी डीलर श्याम किशोर यादव उर्फ सीवन यादव हत्याकांड में दूसरे दिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। मृतक की पत्नी दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के चांडी गांव निवासी अनीता देवी के आवेदन पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में चार लोगों को नामजद किया है। सभी नामजद दरभंगा के ही रहने वाले है।
आवेदन में मृतक प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी अनीता देवी ने कहा है कि दरभंगा के विजय यादव, रणधीर यादव, झगरु यादव एवं चंदन झा 12 दिसंबर की शाम उसके घर आए और उसके पति श्याम किशोर यादव को अपने साथ बुलाकर ले गए। पति बाइक से ही गए। फिर देर रात कल्याणपुर थाने की पुलिस ने उसके मेरे पति की मौत होने की जानकारी दी।
उसने आवेदन में कहा है कि उसके पति के सिर पर पीछे से दो से तीन जगह तेज हथियार से कटने का निशान है। वही सिर पर लोहे के रॉड से जख्म का निशान है। उसके पति का पूरा शरीर पर गोबर और मिट्टी से सना हुआ था। लेकिन हेलमेट पर कोई निशान नहीं था। मृतक की पत्नी ने नामजद लोगों पर पति को घर से बुलाकर ले जाने के बाद अन्यत्र हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से लाश को बासुदेवपुर के समीप बाइक और हेलमेट के साथ फेंक देने का आरोप लगाया है।
ज्ञात हो कि सोमवार देर रात समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क के बासुदेवपुर हनुमान मंदिर के समीप 50 वर्षीय व्यक्ति का खून से सनी लाश पुलिस ने बरामद की कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा था। थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मृतक प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी के आवेदन के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है।