सड़क हादसे में महिला की मौत के विरोध में लोगों ने उजियारपुर में NH-28 किया जाम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- सड़क हादसे में महिला की मौत के विरोध में गुरुवार को उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर गांव के पास ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे एनएच के रास्ते जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में स्थानीय मुखिया व पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप पर सड़क जाम हटाया गया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकनाथपुर गंज मोहल्ला के रंजीत दास बुधवार रात अपनी भतीजी विमल देवी के साथ दलसिंहसराय से एनएच 28 की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पगड़ा गांव के पास एक कंटेनर की ठोकर से दोनों की मौत हो गई थी।
मृतक विमल देवी उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर गांव की रहने वाली थी। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने चांदचौर गांव के पास एनएच 28 पर शव को रखकर जाम कर दिया। जाम की सूचना पर स्थानीय थाना प्रभारी व पंचायत के मुखिया मौके पर पहुंचे तो लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया।
इस दौरान पंचायत के मुखिया द्वारा प्रोत्साहन राशि के तौर पर 20 हजार रुपए का तत्काल भुगतान किया गया उसके बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया। उजियारपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि घटना को लेकर दलसिंहसराय थाने में पूर्व में ही मामला दर्ज किया जा चुका है।