समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर -महुआ पथ के अवाबकरपुर गांव के समीप सोमवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार को गोली मार जख्मी कर दिया और उसकी बाइक छीन ली। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश कोठिया की ओर फरार हो गए। बदमाशों की संख्या 3 थी जो दो अलग-अलग बाइक पर सवार थे।
जख्मी बाइक सवार युवक को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए ताजपुर के एक निजी हॉस्पिटल लाया गया जहां से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। जख्मी बाइक सवार युवक वैनी ओपी के गंगापुर गांव निवासी लालबाबू राय का पुत्र रविशंकर कुमार (20) बताया गया। घटना के समय बाइक सवार युवक खजुरी गांव के अपने एक रिश्तेदार के यहां से घर वापस लौट रहा था।
घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे कोठिया की तरफ से पीछा कर सिरसिया पावर हाउस से पहले उसे घेर लिया वह उसकी बाइक से नहीं चाहे युवक ने जब उसका प्रतिरोध किया तो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। जिससे वह घटनास्थल पर ही गिर गया। इतने में बदमाश उसकी बाइक लेकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
इस बाबत पूछे जाने पर बंगरा के प्रभारी थानाध्यक्ष हनुमान चौधरी ने बताया कि बदमाशों के द्वारा गोली मारकर एक बाइक सवार युवक को जख्मी कर बाइक छीनने की घटना सूचना मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उधर माले नेता सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ताजपुर समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अपराध की घटना बढ़ गई है पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…