समस्तीपुर: बस में फंसी बाइक के साथ एक किलोमीटर तक घसीटता चला गया बाइक सवार, लेकिन जान बच गई
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सिंघिया :- समस्तीपुर जिले के सिंघिया-दरभंगा मुख्य पथ पर फुलहारा गांव में बस और बाइक में टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद बाइक बस में फंस गयी और करीब एक किलोमीटर तक बाइक सवार अमरजीत मांझी घिसटाता रहा। इसके बावजूद वह बाल-बाल बच गया।
अमरजीत कुशेश्वरस्थान थाने के सैला गांव निवासी शंभू मांझी का पुत्र है। वह सतिघाट चौक पर बाइक सर्विसिंग की दुकान चलाता है। पुलिस ने बाइक और बस जब्त कर ली है। हालांकि, हादसे के बाद बस चालक व उप चालक भागने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार, अमरजीत बुधवार रात करीब 11 बजे दुकान का सामान लेकर दरभंगा से लौटा था। अधिक रात हो जाने के कारण वह अपने संबंधी के यहां ठहरने जा रहा था। उसी क्रम में फुलहारा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बस की चपेट में आ गया। टक्कर के बाद बाइक बस में फंस गयी और वह करीब एक किमी तक बस के साथ घिसटाता चला गया।
बस के नीचे से आग निकलती देख उसमें सवार यात्रियों ने हल्ला कर बस को रुकवाया। बस रुकने के बाद लोग नीचे उतरे तो नजारा देख उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। बस में बाइक के साथ बाइक चालक भी फंसा हुआ था। यात्रियों ने काफी मशक्कत से उसे बाहर निकाला व पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने बाइक चालक को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी है। फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया गया है।