अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में समस्तीपुर कॉलेज व महिला वर्ग में आरबी कॉलेज चैंपियन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में ललित नारायण विश्विद्यालय दरभंगा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता महिला पुरुष वर्ग का रविवार को संपन्न हो गया। प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर रहा। पुरुष वर्ग में समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर और महिला वर्ग में आरबी कॉलेज दलसिंहसराय चैंपियन रहा।
समारोह के मुख्य अथिति सदर एसडीओ आरके दिवाकर, विशिष्ट अथिति डीइओ मदन राय और उपनिर्वाचन अधिकारी कुमुद रंजन थे। प्राचार्य ने इस सफल आयोजन के लिए कॉलेज के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने इस दौरान कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाते हैं।
एसडीओ ने अनुशासन में रहकर आगे बढ़ने के लिए सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया। एथलेटिक्स मीट के तीसरे दिन की प्रतिस्पर्धाओं में 10 हजार मीटर की दौड़, ट्रिपल जंप, जेवलिन थ्रो, 400 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, लॉन्ग जंप, 800 मीटर दौड़ आदि आयोजित की गई।
इनमे ट्रिपल जंप (पुरुष) में प्रथम स्थान सुरेश कुमार आरके कॉलेज, मधुबनी, शॉट पुट (पुरुष) में प्रथम स्थान गोविंद कुमार समस्तीपुर कॉलेज, डिस्कस थ्रो (पुरुष) में प्रथम स्थान राहुल कुमार एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी,10 हजार मीटर (पुरुष) की दौड़ में प्रथम स्थान त्रिलोक कुमार मारवाड़ी कॉलेज दरभंगा, जेवलिन थ्रो (पुरुष) में प्रथम स्थान प्रताप शिवा केएसआर कॉलेज सरायरंजन, ट्रिपल जंप (महिला) में प्रथम स्थान दीपांजलि कुमारी समस्तीपुर कॉलेज, लॉन्ग जंप (महिला) में प्रथम स्थान ज्योति कुमारी जीडी कॉलेज बेगूसराय, डिस्कस थ्रो (महिला) में प्रथम स्थान आरबी कॉलेज दलसिंहराय को प्राप्त हुआ। इस दौरान पुरस्कार वितरण प्रधानाचार्य और विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को दिया गया।