दलसिंहसराय में NH-28 पर चिमनी मालिक से हथियार के बल पर अपराधियों ने 3 लाख 60 हजार रुपए लूटे
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च मार्ग-28 के गद्दों वाजिदपुर के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार शाम चिमनी मालिक से 3 लाख 60 हजार लूट लिया। घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए थे।
बताया जाता है की उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव निवासी ईंट कारोबारी दिनेश सिंह के पुत्र रणधीर कुमार गुदरी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा से तीन लाख 60 हजार रुपए की निकासी कर अपनी स्कूटी से अपने घर पचपैका गांव लौट रहे थे।
इसी दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग-28 के गद्दों वाजिदपुर गांव के पास दो बाइक सवार हथियाए बंद बदमाशों ने स्कूटी रोककर हथियार के बल पर स्कूटी के डिक्की में रखा 2 लाख 10 हजार रुपए और जैकेट में पैकेट में रखा 1 लाख 50 हजार रुपए लूट कर फरार हो गया। इस दौरान प्रतिरोध करने पर उनके साथ धक्का-मुक्की भी की।
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश वापस दलसिंहसराय की ओर फरार हो गया। इस संबध में रणधीर कुमार ने दलसिंहसराय थाने में लूटपाट से संबंधित आवेदन दिया है। आवेदन मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। वहीं अपराधियों के भागने की दिशा में सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।