समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के किशनपुर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत, अब तक नहीं हुई पहचान
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के किशनपुर रेलवे स्टेशन के कुसैया रेलवे गुमटी के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर वारिसनगर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस का कहना है कि युवक के पास पहचान से संबंधित कोई भी कागजात नहीं है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि युवक के शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। अगर युवक की पहचान हो जाती है तो उसके शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 72 घंटे के बाद भी परिजन नहीं आते हैं तो पुलिस अपने स्तर से युवक का अंतिम संस्कार कराएगी।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवक ट्रेन से गिरने के बाद चक्का के नीचे चला गया, जिससे उसका दोनों पैर कट गया। फलस्वरूप मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि किशनपुर स्टेशन से थोड़ा सा आगे कुसैया रेलवे गुमटी के पास लोगों ने दोपहर रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव देखा।
युवक का दोनों पैर कटा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। कुछ देर पहले ही इस ओर से समस्तीपुर-दरभंगा सवारी गाड़ी गुजरी थी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि सवारी गाड़ी से गिरकर युवक की मौत हुई है। हालांकि किसी ने भी युवक को ट्रेन से गिरता हुआ नहीं देखा।