समस्तीपुर/हसनपुर :- समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर बाजार में सहारा इंडिया कार्यालय के निकट स्थित एक फल दुकान में शुक्रवार की रात करीब आधे दर्जन से अधिक डकैतों के द्वारा लाखों रुपए की नगदी की डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। डकैतों के द्वारा दुकान के तीन कर्मियों को बंधक बना कर इस घटना को अंजाम दिया गया।
इस दौरान डकैतों के द्वारा सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। डकैतों ने पिस्तौल के बल पर फल दुकान के तीन कर्मियों को रस्सी से बांध दिया और तिजोरी में रखे हुए लाखों रुपए लूट लिए। बताया गया कि फल दुकान में डकैती की घटना के बाद डकैतों के द्वारा बगल के दो स्वर्ण आभूषण की दुकान में भी डकैती का असफल प्रयास किया गया।
पीड़ित फल दुकानदार की पहचान योगी साह के रूप में हुई है। इस संबंध में शिवाजीनगर थाना क्षेत्र निवासी सह फल दुकान के कर्मी श्रीकांत राय ने बताया कि रात के करीब 12 बजे आधे दर्जन से अधिक की संख्या में आए हथियारबंद डकैतों ने खुद को ग्राहक बता दुकान खुलवा लिया और दुकान खुलते ही दुकान के तीन कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गए।
घटना की सूचना उपरांत पहुंचे पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। वहीं पूछे जाने पर थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि बाजार में इस तरह की घटना घटित होना दुर्भागपूर्ण है। किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…