हसनपुर बाजार में ज्वेलरी दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़ नकद व आभूषण की भीषण चोरी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/हसनपुर :- समस्तीपुर जिले हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर बाजार के मछुआ पट्टी स्थिति पूर्व प्रखंड प्रमुख बुलू दास के स्वर्णाभूषण की दुकान से अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़ दुकान में प्रवेश कर तिजोरी तोड़कर नगद समेत लाखों रुपए की चोरी कर ली।
पीड़ित बुलू दास ने बताया कि बीते रात वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह आसपास के लोगों ने टेलीफोन के माध्यम से चोरी की सूचना दी। वहां पहुंचकर देखा तो दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़ तिजोरी के अंदर से ढाई सौ ग्राम सोना, 15 किलो चांदी एवं 2 लाख 25 हजार रुपये नगद था।
दुकानदार ने बताया कि लगभग 25 लाख रुपये के आभूषण व नकद की चोरी हुई है। पीड़ित ने बताया उसके दुकान में आभूषण गिरवी रखने का कार्य भी किया जाता है, उसने लगभग तीन लाख रुपये का आभूषण दूसरे लोगों का अपने पास गिरवी रखा था, चोरों ने वह भी चोरी कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है। रोसरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है, जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।