समस्तीपुर/हसनपुर :- समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हसनपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 200 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे झाड़ी में शव पड़ा हुआ था। जब राहगीर सुबह में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो उन्हें शव पर नजर पड़ा उन्होंने शोर मचाया फिर घटनास्थल पर लोगों की जमावड़ा लगने लगी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना के संबंध में मृतक के पत्नी ने बताया कि मैं पूरे परिवार के साथ बेंगलुरु में मजदूरी करने गई थी, जहां से सोमवार देर रात्रि घर लौट रहे थे। इसी दौरान हसनपुर रेलवे स्टेशन के समीप नकाबपोश पांच की संख्या में घात लगाए अपराधियों बैठे हुए थे। जब हम लोग स्टेशन से घर की ओर निकले तो रास्ते में उन्होंने रोका और कहा बैग दिखाओ बैग में क्या है।
बैग दिखाने से मेरे पति इनकार किया तो उन्हें झाड़ी में ले गया। डर के मारे मैं और मेरे बच्चे एक झाड़ी में छुप गये। लगभग एक घंटे बाद इसकी सूचना मैं रात्रि में ही रेल प्रशासन से बात करते हुए कहीं की मेरे पति का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और मेरे साथ ऐसा-ऐसा घटना हुआ है। रेल प्रशासन बात को नजरअंदाज करते हुए कहा की रेलवे परिसर से बाहर की घटना है आप स्थानीय प्रशासन से संपर्क कीजिए।
पत्नी ने यह भी बताया कि मुझे उस वक्त तक हत्या का आशंका नहीं था सिर्फ आशंका था कि लूटपाट कर लिया है। सुबह में हमें हत्या की सूचना मिली है। हालांकि हसनपुर पुलिस मृतक के पत्नी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक युवक का पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के शकरपुर गांव के रहने वाले गांगो दास के पुत्र विपत दास उर्फ दीपक दास के रूप में की गई है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम…
समस्तीपुर के ताजपुर के रहने वाले 13 साल के भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी एक के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर : समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के नौ प्रारंभिक स्कूलों…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने…