समस्तीपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पकड़कर ग्रामीणों ने करवा दिया पकड़ौआ बियाह
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/खानपुर :- खबर समस्तीपुर जिले के खानपुर से है जहां पंचायत ने प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी की मंदिर में शादी करवा दी। मामला खानपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत अंतर्गत डेकारी गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात्रि एक युवक को लड़की के परिजनों ने घर में उस वक्त धर दबोचा जब लड़का लड़की से मिलने उसके कमरे में घुसा था।
लड़की के परिजनों के शोरगुल पर आस पास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने उस युवक को बंधक बना लिया। जिसके बाद अगले दिन पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ पंचायत बुलाई गई। पंचायत के फैसले के बाद मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई।
जानकारी के मुताबिक पकड़े गए लड़के की पहचान जहांगीरपुर पंचायत के डेकारी वार्ड संख्या-5 निवासी रमेश महतो के पुत्र श्याम कुमार महतो के रूप में हुई है। वहीं युवती भी उसी पंचायत की बताई गई है।
लड़की के परिजनों का आरोप है कि उन दोनों के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हुए थे। जिस कारण लड़की 2 महीने की गर्भवती हो गई। आज दोनों को एक साथ मिलते देख परिजनों ने रंगे हाथ दबोच लिया और फिर दोनों की शादी रचा डाली। वहीं दूल्हे ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसके ऊपर जबरन दबाव डालकर उसके मर्जी के खिलाफ शादी कराई गई है।